शवों को निपटाने के लिए उठाए गए फैसलों पर मांगी रिपोर्ट: कहा- कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है
सोमवार को राज्यसभा में सरकार ने कहा कि गंगा पर दूसरी कोविड लहर के दौरान तैरते हुए शवों की संख्या के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं।
सोमवार को राज्यसभा में जूनियर जल शक्ति मंत्री बिश्वेश्वर टुडू ने कहा, "गंगा नदी में फेंके गए अनुमानित कोविड-19 से संबंधित शवों की संख्या के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।"
मोदी सरकार के ये कबूलमाना तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन के एक सवाल के जवाब में आया।
कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्होंने शवों को निपटाने के लिए उठाए गए फैसलों के बारे में भी जानकारी मांगी।
मंत्री ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि "लावारिस, आंशिक रूप से जले हुए शव" नदी या उसके किनारे पाए गए थे, और ये घटनाएं उत्तर प्रदेश और बिहार के जिलों से सामने आई थीं।"
उन्होंने ये भी बताया कि स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन के माध्यम से एक रिपोर्ट मंत्रालय ने संबंधित राज्य सरकारों से शवों और निपटान सहित की गई कार्रवाई पर मांगी थी।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News